छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा

बेमेतरा
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कल जिले के बेरला तहसील के खम्हरिया (एम), सलधा, संडी एवं डंगनियॉं का दौरा कर हाल ही में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर उनसे आत्मीय बातचीत की। उन्होंने हाल ही मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला दुर्गेश वर्मा के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment