छत्तीसगढ़

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर लगातार चलाई साइकिल, 100 KM. की दूरी तय कर रचा इतिहास

जशपुर
 छत्तीसगढ़ में जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने 100 किलोमीटर लगातार साइकिल चलाकर इतिहास रच दिया है. जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने, मानव तस्करी  को रोकने और बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए जशपुर में 'टूर डे'का आयोजन किया गया था.

8 घंटे में 100 किमी की साइकिल यात्रा पूरी की

नीलेश कुमार ने कठिन रास्तों पर लगातार आठ घंटे साइकिल चलाकर 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. इस साइकिल यात्रा में देशभर से कई साइकिलिस्ट शामिल हुए. जिले में बेरोजगारी (Unemployment) से उत्पन्न हुए मानव तस्करी जैसी बड़ी समस्या की रोकथाम, पर्यटन जागरूकता और बाल अधिकारों के लिए 14 सितंबर को जशपुर से सन्ना बगीचा के राजपुरी जलप्रपात तक 100 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली गई.

ऐसा करने वाले पहले कलेक्टर

जिला कलेक्टर के नेतृत्व में इस साइकिल यात्रा ने एक नया इतिहास रच दिया है. जशपुर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने खुद 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में इससे पहले अभी तक किसी भी कलेक्टर ने जनजागरूकता के लिए ऐसी पहल नहीं की थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment