कलरफुल होगी वॉट्सऐप की डार्क थीम

वॉट्सऐप की ओर से पिछले महीने ऐंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए डार्क मोड का सपॉर्ट रोलआउट किया गया है। इस फीचर का मेसेजिंग सर्विस यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और नए अपडेट में इससे जुड़ी एक और खास बात सामने आई है। लेटेस्ट अपडेट में दिखा है कि वॉट्सऐप यूजर्स को डार्क मोड के साथ कई कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे। वॉट्सऐप की सेटिंग्स > चैट्स > थीम में जाकर डार्क मोड को बीटा यूजर्स इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली साइट WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.20.13 में डार्क मोड से जुड़ा ऑप्शन दिखा है। यूजर्स को डार्क थीम सिलेक्ट करते वक्त छह नए कलर ऑप्शंस वॉट्सऐप पर मिलेंगे। इस वॉलपेपर्स को ऐप के डार्क थीम के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा और इनमें पर्पल, मरून, ब्राउन, ब्लू और ऑलिव कलर के डार्क टोन शामिल हैं।

यहां मिलेंगे डार्क थीम वॉलपेपर
बीटा यूजर्स को डार्क थीम कंपैटिबल वॉलपेपर्स सेटिंग्स> चैट्स > वॉलपेपर > सॉलिड कलर में जाने पर मिलेंगे। यहां केवल छह वॉलपेपर ही दिखाई देंगे। बता दें, आप इन छह वॉलपेपर्स को तभी यूज कर पाएंगे, अगर आपने ऐप में डार्क थीम इनेबल कर रखी है। अगर आपके वॉट्सऐप में स्टैंडर्ड लाइट थीम इनेबल है तो आपको 25 अलग-अलग सॉलिड कलर वाले वॉलपेपर दिखाई देंगे और आप उनमें से किसी एक को चैट बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

थीम के साथ बदलेंगे वॉलपेपर
डार्क थीम में मिलने वाले वॉलपेपर सिलेक्ट करने पर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स के लिए वॉलपेपर बदल जाएगा। सिस्टम वाइड डार्क थीम को सपॉर्ट करने वाले सभी ऐप्स में से केवल वॉट्सऐप ऐसा है, जो ऐसे कस्टमाइजेशन को सपॉर्ट करता है और थीम के साथ कलरफुल वॉलपेपर लगाने का ऑप्शन दे रहा है। बाकी जीमेल, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स में केवल ब्लैक या ग्रे कलर डार्क मोड में दिखाई देते हैं। खास बात यह है कि डार्क से लाइट मोड इनेबल करने पर वॉलपेपर भी अपने आप लाइट कलर में बदल जाएंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment