मध्य प्रदेश

कर्नल अजय सिंह कुशवाह को शौर्य चक्र ,26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा

ग्वालियर
 छह आतंकवादी ढेर करने वाले कर्नल अजय सिंह कुशवाह को 26  जनवरी को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें शौर्य चक्र महामहिम राष्ट्रपति प्रदान करेंगे। कर्नल अजय को शौर्य चक्र के लिए नामांकित किये जाने के बाद परिजन खुश है। पांच दिन की छुट्टी आने पर कर्नल अजय की माँ और पत्नी ने उनका तिलक करके आत्मीय स्वागत किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

26 जनवरी 2020 को देश के आठ जाबांजो को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इन आठ जाबांजों में ग्वालियर के सपूत कर्नल अजय सिंह कुशवाह भी शामिल हैं। कर्नल अजय राष्ट्रीय रायफल्स में हैं और इन दिनों कश्मीर के अनंतनाग जिले में तैनात हैं।  इसी साल 20 अगस्त को बॉर्डर पर हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर के छह आतंकियों को कर्नल अजय ने अपनी टुकड़ी के साथ एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इससे पहले श्रीनगर बॉर्डर पर तैनाती के दौरान अजय ने जून 2018 में आईएसजेके के चार आतंकियों को मुठभेड़ में धराशायी किया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment