लखनऊ
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दहशत पैदा करने की शरारत बताया है। सीएम ने दावा किया है कि भय और दहशत का माहौल बनाने वाले तत्वों के मंसूबों को कुचल कर रख दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है और वह शनिवार शाम को मामले की समीक्षा करेंगे।
'किसी को नहीं बख्शेंगे'
सीएम आदित्यनाथ ने बताया कि पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और विशेष जांच टीम को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि शनिवार शाम को वह पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। घटना के बारे में बात करते हुए सीएम ने दावा किया- 'भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचल दिया जाएगा। जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।'
5 लोग हिरासत में
सीएम ने कहा है कि कमलेश के हत्यारे उनके घर उनसे मिलने आए और उनके साथ चाय-नाश्ता भी किया। उनके बेटे और निजी सहायक को बाजार भेजकर कमलेश की हत्या कर दी। सीएम ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गुजरात से और दो लोगों को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है। बाकी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि गुजरात एटीएस ने मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को हिरासत में लिया है।