मध्य प्रदेश

कतिया समाज ने सामाजिक भवन पर लहराया तिरंगा


19 सितम्बर को सामाजिक भवन में कराए जाएंगे समाज के चुनाव

भोपाल. कतिया समाज भोपाल ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं जयंती पर सामाजिक भवन पर सुबह 11 बजे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाज के अध्यक्ष सुरेश भैसारे ने ध्वजारोहण। इस मौके पर समाज के पूर्व अध्यक्ष एनपी कतिया एवं ध्रुव चौरे ने सभी सामाजिक बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया।

इसके साथ ही कोरोना महामारी में सहयोग करने वाले 24 सामाजिक बंधुओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। कतिया समाज के अध्यक्ष सुरेश भैसारे ने बताया कि कार्यकारणी के द्विवार्षिक चुनाव 19 सितम्बर 21 को सामाजिक भवन शिवनगर भोपाल में सुबह 11 बजे से आमसभा के माध्यम से कराए जाएंगे। इसके लिए जो सामाजिक बंधु सदस्य नहीं हैं वे 31 अगस्त तक सदस्यता ले सकते हैं। यह जानकारी समाज के सचिव रामगोपाल आठनेरे ने दी।

झंडा वंदन कर अतिथियों का किया सम्मान
श्री हिंदू संस्कृति समिति अयोध्या बायपास रोड भोपाल के तत्वावधान में 15 अगस्त को प्रतिवर्षानुसार झंडा बंदन एवं अतिथिगणों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दरवेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि चिपड़े रहे। श्री हिंदू संस्कृति समिति के पदाधिकारीगणों में संरक्षक सविता मालवीय, संरक्षक मेहताब सिंह ठाकुर, अध्यक्ष चन्द्रमोहन साहू, सचिव नवल किशोर मीणा, कोषाध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, संयोजक केआर चौकसे, प्रदीप मिश्रा, सह-सचिव बीके शुक्ला, रूप सिंह ठाकुर, सुनील भोले, बीडी मेंहगे मौजूद रहे।

वहीं क्षेत्र के नागरिकों में एमएल राय, वामन राव आकोटकर, हर प्रसाद साहू, राजेश कौशल, अनिल जैन, डीडी नायर, प्रशन्न कुमार, देवेन्द्र सक्सेना, भोजराज नामदेव, संजय शर्मा के साथ बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं, और बच्चे मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के जगदीश तिवारी का विशेष डियूटी के लिए सम्मान किया गया। हिंदू संस्कृति समिति क्षेत्र में अनेक वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, पर्यावरण शुद्धि, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम सतत कर रही है।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment