कटिहार में नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कटिहार 
बिहार के कटिहार में नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों ने शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने 7 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम और टायर जलाकर शहीद चौक पर यातायात को बाधित कर दिया। इस दौरान लगभग कई घंटे तक यातायात बाधित रहा।

 विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सफाई कर्मियों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों और बाजार के सड़कों पर कूड़ा कचरा नगर निगम के कुड़ेदान से निकाल कर बिखेर दिया। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहीद चौक पर और निगम कार्यालय के समक्ष भी टायर जलाकर विरोध जताया गया। इस दौरान आक्रोशित नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर निगम के उपमहापौर को भी सफाईकर्मियों का कोप भाजन बनना पड़ा।

सफाई कर्मियों ने कहा कि हमलोग दैनिक मजदूर हैं सरकार के निर्णय के अनुसार अब आउटसोर्सिंग से काम लिया जाएगा जिसके कारण हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके समक्ष परिवार चलाने के लिए समस्या उत्पन्न हो जाएगी। प्रदर्शन के कारण शहीद चौक, महात्मा गांधी रोड न्यू मार्केट रोड, मंगल बाजार अस्पताल रोड, एमजी रोड, विनोद पुर जाने वाली सड़क मार्ग में लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान मौके पर विधि व्यवस्था की कमान एएसपी हरि मोहन शुक्ला, समेत इंस्पेक्टर निर्मल यादवेन्दु, राजेश कुमार, नितेश कुमार, प्रेम कुमार भारती समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment