ओवैसी के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया, हमें चैन से जीने दो

 
पटना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गिरिराज सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। ओवैसी ने सोमवार को संसद में कहा कि वह जामिया के बच्चों के साथ हैं। इसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे कट्टरपंथी शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल रहे हैं। गिरिराज ने ओवैसी के लिए लिखा कि तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया, अब हमें चैन से जीने दो।
इससे पहले बजट सत्र के दूसरे दिन एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, 'मैं हुकूमत को बता देना चाह रहा हूं कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं। हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई? बेटियों को मारा गया, शर्म नहीं आई इनको। बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं।'
 
असदुद्दीन ओवैसी के इसी बयान के विडियो को ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा, 'ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं। ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियों को रोकना होगा। भारतवंशी अब जग गए हैं, हमें दबाओ नहीं, तोड़ो नहीं। तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था, अब हमें चैन से जीने दो।'

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई मारपीट के बाद पुलिस ने जामिया के छात्रों को पीटा था। सोशल मीडिया पर ऐसे भी विडियो आए, जिसमें देखा गया कि जामिया की लाइब्रेरी में भी तोड़फोड़ की गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके साथ पुलिस ने मारपीट की। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया था।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment