मैड्रिड
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) का ओलिंपिक चैनल अब हिंदी में भी उपलबध है, जिसमें पूरे साल ओलिंपिक सितारों से जुड़ी दिलचस्प कहानियां और ओलिंपिक खेलों से जुड़ी जानकारी हिंदी में उपलब्ध होगी। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओलंपिकचैनल.काम और इसकी मोबाइल ऐप पर अब दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए 12 भाषाओं में सामग्री उपलबध होगी, जिसमें हिंदी भी शामिल है। इसके जरिए स्थानीय स्तर पर दैनिक सामग्री, समाचार, फीचर्स और साथ ही साथ ओलिंपिक से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों, टीमों और खेलों पर आधारित ऑरिजनल सीरीज और डॉक्यूमेंट्री को प्रस्तुत किया जाएगा। हिंदी में सेवा के शुरू होने के साथ ही दर्शक चार भाग की नई डॉक्यूमेंट्री 'शक्ति: भारत की सुपरवुमेन' देख सकते हैं।
ओलिंपिक चैनल की इस ऑरिजनल सीरीज में भारतीय महिला खिलाड़ियों दीपा करमाकर, दीपिका कुमारी, साक्षी मलिक और संध्या शेट्टी को उनके खेलों में आई मुश्किलों से पार पाकर अपने सपनों को हासिल करने के सफर को बखूबी दर्शाया गया है। आईओसी वैश्विक ओलिंपिक चैनल के महाप्रबंधक मार्क पार्कमैन ने कहा, 'वैश्विक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा की उपलब्धता ओलिंपिक चैनल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। जहां हम दुनिया भर के ओलिंपिक प्रशंसकों को अधिक से अधिक व्यक्तिगत अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'यह दुनिया भर में और अधिक प्रशंसकों के साथ जुड़ने और रोमांचक ओलिंपिक कहानियों से सीधे उन्हें जोड़ने का माध्यम है। हमारी यही कोशिश है कि हम तोक्यो 2020 तक पहुंचने के सफर को दिलचस्प और मजेदार बना सकें।'