मध्य प्रदेश

ऑनलाइन वेबिनार में बताया जीवन प्रबंधन में मूल्यों का महत्व


भोपाल. कोरोना जनित नकारात्मकता के इस दौर में सकारात्मक प्रयास की ओर बढ़े कदम के तहत गिरीश भारद्वाज एवं उनके तकनीकी सहयोगी कैलाश मेघवाल द्वारा नगर की पांच प्रतिष्ठित संस्था अध्यक्षों के साथ मिलकर जीवन मूल्यों के महत्व व उनके संरक्षण उपाय संवर्धन के लिए आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जनार्दन चौहान डायरेक्टर एसएटीआई, विदिशा रहे। मुख्य वक्ता भेल के पूर्व ग्रुप महाप्रबंधक विजय जोशी रहे। इन्होंने छोटे-छोटे प्रसंगों द्वारा आर्ट ऑफ गिविंग, कर्म का महत्व, संवाद की कला, सेवा का सुख, संगति का चुनाव, प्रतिबद्धता आदि विषयों की विवेचना प्रस्तुत की।

प्रदेश स्तरीय इस आयोजन के अन्य सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष डोंगरे, आर्किटेक्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अमोघ गुप्ता, सिविल इंजीनियरिंग संस्था अध्यक्ष अब्दुल मजीद, कांक्रीट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक जैन ने भी इस विषय पर अपने संस्मरण साझा किए।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment