Apple को प्रीमियम डिवाइस बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। इस वक्त कंपनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार प्रॉडक्ट मौजूद हैं जो बाकी दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी शानदार और महंगे हैं। ऐपल के पोर्टफोलियो में अब एक नया महंगा प्रॉडक्ट Mac Pro जुड़ा है जिसके टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 59,000 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) है। ऐपल का यह मैक प्रो एलन मस्क की Tesla Model 3 से भी महंगा है। हाल में कंपनी ने अमेरिका में इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं क्या कुछ है इसमें खास और क्यों इसकी कीमत लाखों में है।
40 लाख का है सबसे महंगा Mac Pro
मैक प्रो का बेस मॉडल बिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। यह 32जीबी रैम, ऑक्टा-कोर इंटेल Xeon CPU, रेडिऑन प्रो 580X ग्राफिक्स और 256जीबी SSD कार्ड दिया गया है। अगर आप इस मैक प्रो का सबसे टॉप मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको 40 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस कीमत के साथ आने वाले हाई-एंड मैक प्रो मशीन में आपको ऐपल द्वारा ऑफर किया जाने वाला सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।
क्यों हैं इतनी महंगी कीमत
मैक प्रो की इतनी महंगी कीमत इसमें दिए गए स्पेसिफिकेशन्स के कारण है। इसमें आपको 7000 डॉलर से ज्यादा की कीमत में आने वाला 2.5Ghz इंटेल Xeon W प्रोसेसर (28 कोर्स), 56 थ्रेड और 4.4Ghz तक का टर्बो बूस्ट मिलता है। इसमें 2933Mhz का 1TB रैम दिया गया गै जिसकी कीमत 25000 डॉलर से भी ज्यादा है। इसके साथ ही आपको इस मशीन में 4TB का SSD मिलेगा जो 1400 डॉलर से ज्यादा की कीमत में आता है। इन सारे कंपोनेंट की कुल कीमत 39,399 डॉलर हो जाती है।
शानदार ग्राफिक्स के लिए लगे 10,800 डॉलर
मैक प्रो की महंगी कीमत के पीछे इसमें लगे 32जीबी के ग्राफिक कार्ड का बहुत बड़ा हाथ है। इसकी कीमत 10,800 डॉलर है। डिस्प्ले के लिए मैक प्रो के टॉप-एंड वेरियंट में Pro Display XDR मॉनिटर दिया गया है। इसकी कीमत 5,999 डॉलर है। वहीं, मैक प्रो का स्टैंड 999 डॉलर, आफ्टबर्नर अक्सेलरेटर कार्ड 2000 डॉलर और मैक प्रो के वील्ज 400 डॉलर की कीमत के हैं। इन सभी को जोड़कर मैक प्रो की कीमत 59,597 डॉलर हो जाती है।
ऐपल ने लॉन्च किया नया MacBook Pro
ऐपल ने हाल में भारत में अपना 16 इंच का मैकबुक प्रो भी लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,000 रुपये है। वहीं, इसका टॉप-एंड वेरियंट 2,39,000 रुपये का है। लेटेस्ट मैकबुक प्रो मेटैलिक डिजाइन और पतले बेजल्स वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 3,072×1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। 226ppi के कारण इसके स्क्रीन किसी भी मैकबुक से ज्यादा शार्प और क्लियर है।