ऐपल आईफोन 12 सीरीज के तीन मॉडल हो सकते हैं लॉन्च

Apple iPhone 12 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली हैं। कंपनी इस नई सीरीज को सितंबर 2020 की शुरुआत में पेश कर सकती है। नए आईफोन्स को आने में अभी कुछ महीनों का वक्त बचा है, लेकिन इससे जुड़ी खबरें और लीक्स लगातार बाहर आ रही हैं। हाल में जापान के एक ऐपल ब्लॉगर MacOtakara ने अपकमिंग आईफोन सीरीज 12 के 3D प्रिंटेड मॉडल्स को एक यूट्यूब विडियो में दिखाया है। मैकओटाकारा का कहना है कि यह 3D प्रिंटेड डमी उन्हें ऐपल सप्लाई चेन के अंदर से मिले हैं।

लीक में कहा गया है कि इस सीरीज के तहत कंपनी तीन अलग-अलग आईफोन पेश करेगी। इसमें 5.3 इंच और 5.9 इंच साइज वाले दो आईफोन 12 होंगे। वहीं, इस सीरीज का टॉप वेरियंट यानी कि आईफोन 12 प्रो 6.3 या 6.44 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि आईफोन 12 प्रो में पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 11 जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड आईफोन 12 में ड्यूल कैमरा सेटअप ही दिया जाएगा।

ऐपल साल 2017 से फॉलो कर रहा ट्रेंड
आईफोन 12 के बारे में इस लीक में किए जा रहे दावे काफी हद तक कुछ दिन पहले आए लीक्स से मिलते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि ऐपल तीन अलग आईफोन लॉन्च करने की परंपरा को आईफोन 12 के साथ भी जारी रखेगा।

कंपनी साल 2017 से तीन मॉडल लॉन्च करने के ट्रेंड को फॉलो कर रही है। इस साल ऐपल ने आईफोन X के साथ सस्ते आईफोन 8 और 8 प्लस को लॉन्च किया था। वहीं, पिछले साल ऐपल ने आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स को रिलीज किया था।

जारी रहेगा लीक्स आने का सिलसिला
मैकओटाकारा के लीक्स सही हैं या फेक इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, अगर इन डिजाइन को सच माना जाए तो भी इस बात की पूरी संभावना है कंपनी इसे लॉन्च के कुछ दिन पहले दे। जैसा की हमने पहले बताया कि आईफोन 12 को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त है, इसीलिए इस फोन से जुड़े नए-नए लीक्स के आना अभी जारी रहने वाला है। ऐसे में किसी एक पर पूरी तरह विश्वास करना जल्दबाजी होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment