देश

एसबीआई का झटका: आज से कम हो गईं FD की दरें

नई दिल्ली
आज यानी 10 फरवरी से SBI ने अपनी सावधि जमा या FD की दरों में कटौती लागू हो गई है। कुछ दिन पहले ही एसबीआई ने लगातार नौवीं बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती का एलान किया था। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी एसबीआई ने 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। एकमुश्त एफडी (बल्क टर्म डिपॉजिट) पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की गई है।

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, एसबीआई 5.00% देगा। SBI द्वारा नई दरों में कटौती के बाद, 46 दिनों में 179 दिनों तक परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.50% ब्याज मिलेगा जबकि 180 से 210 दिन और एक साल तक की जमा रकम पर 6% की दर से ब्याज देगा।  यानी एसबीआई एक साल से 10 साल तक की एफ डी पर 6.50% ब्याज देगा। यह नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने परिपक्वता अवधि 7 दिन से 45 दिन तक को छोड़कर सभी तरह की FD दरों में कटौती की है।  इससे पहले बैंक ने जनवरी के महीने में एक वर्ष के बीच परिपक्वता के लिए एफडी दरों में 15 बीपीएस की कटौती की थी। एसबीआई ने लगातार नौवीं बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती का एलान किया है। लेकिन साथ ही एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है।

एसबीआई ने एमसीएलआर में कटौती की है। इसमें पांच बीपीएस की कटौती की गई है, जिसके बाद यह दर सालाना 7.90 फीसदी से कम होकर 7.85 फीसदी हो गई है। इससे ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें सस्ते में होम लोन और ऑटो लोन मिल जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment