मध्य प्रदेश मनोरंजन

एसटीएम सुपरकिंग्स को हराकर सीआइएसएफ डिफेंडर बना ऐबु कप का विजेता

भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रहे ऐबु कप का बुधवार को फाइनल मैच एसटीएम सुपरकिंग्स और सीआइएसएफ डिफेंडर के बीच खेला गया


भोपाल. भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट ऐबु कप के 25वें दिन बुधवार को फाइनल मैच एसटीएम सुपरकिंग्स और सीआइएसएफ डिफेंडर के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत में भेल के दिवंगत कर्मचारियों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। सीआइएसएफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

सीआइएसएफ की ओर से विकास ने 52 और अश्विनी लाम्बा ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अश्विनी ने पारी के अंतिम ओवर मे 34 रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। राहुल जाटव अरुण साहू और आनंद ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी एसटीएम सुपर किंग्स की शुरुआत निराशा जनक रही। विस्फोटक बल्लेबाज लक्ष्मण बिना खाता खोले आउट हो गए। बाद मे गजेंद्र ठाकुर ने 51 रन और अरुण साहू ने 35 रन की पारी खेल कर एसटीएम की मैच में वापसी कराई, लेकिन 12 ओवर में 5 विकेट गवां कर 126 रन ही बना सकी।

संदीप राणा ने 2 विकेट, अश्विनी लाम्बा, राम मूर्ति और विकास ने 1-1 विकेट लिए। सीआइएसएफ ने मैच 23 रन से जीता। अश्विनी लाम्बा को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। समिति के आशीष सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्राइज सेरेमनी में बेस्ट बेट्समैन- शाहरुख खान 286 रन, जिसमें 2 शतक 112 बेस्ट पारी रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेल के जीएम एसबी सिंह, जीएम अविनाश चंद्रा, एजीएमएम के.भगत, सीआइएसएफ के कमांडेंट हरीश साहू, असिस्टेंट कमांडेंट दीपक सवालखिया, सारिक इलेवन के संयोजक सारिक अहमद, छत्तीसगढ़ मंडल अध्यक्ष रामदीन चंद्रा और ऐबु कप के संरक्षक रामनारायन गिरी, आशीष सोनी, विशाल वाणी, राजमल बैरागी, संजीब नंदा, सुनील महाले, रजनीकांत चौबे, ऋषिकेश मीना, सावन पासी, धर्मेंद्र दहाट, अल्ताफ अंसारी, गजेंद्र सोनी आदि रहे।

मैच में इन्होंने किया कमाल
बेस्ट बॉलर – हेमंत शेन्डे 13 विकेट, 4 विकेट एक पारी में,
बेस्ट फील्डर- कुनाल पाटिल 9 कैच,
बेस्ट कीपर – सुभाष प्रधान 7 डिस्मिसल,
मैन ऑफ द सीरीज – विकास 271 रन और 6 विकेट चुने गए।
ऐबु कप द्वितीय सीजन के विनर – सीआइएसएफ डिफेंडर्स, रनर अप – एसटीएम सुपर किंग्स, सेकंड रनरअप -एलइएम रॉयल्स रही।

 

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment