खेल

एल्गर-डि कॉक के दम पर अफ्रीका का स्कोर 385/8, अश्विन ने झटके 5 विकेट

 
विशाखापत्तनम 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट गंवाकर 385 रन बनाए हैं. सेनुरन मुथुसामी (12 रन) और केशव महाराज (3 रन) क्रीज पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 117 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने तक सेनुरान मुथुसामी 12 और केशव महाराज तीन रन बना चुके थे. दक्षिण अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक का अहम योगदान रहा है. एल्गर ने 160 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 287 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित चार छक्के लगाए.

डि कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए. रवींद्र जडेजा ने दो सफलताएं अर्जित कीं. ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया.
 
विशाल स्कोर के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे. 14 के कुल स्कोर पर अश्विन ने एडेन मार्करम (5) को बोल्ड कर मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई. थेयुनिस डे ब्रूइन ने चार रनों का योगदान दिया और 31 के कुल स्कोर पर अश्विन का दूसरा शिकार बने. तीन रन बाद जडेजा ने डेन पीट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दक्षिण अफ्रीका को मुसीबत में डाल दिया. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट महज 39 रनों पर ही चटका दिए थे.

तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उप-कप्तान टेम्बा बावूमा 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बावूमा को अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने जाल में फंसाया और दक्षिण अफ्रीका को 63 के कुल स्कोर पर चौथा झटका दिया. इसके बाद हालांकि, मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और टीम की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई. एल्गर और डु प्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी हो गई. डु प्लेसिस-एल्गर ने 5वें विकेट के लिए 115 रन जोड़े. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55 रन) को रविचंद्रन अश्विन ने लौटाया, चेतेश्वर पुजारा ने कैच लपका.

ईशांत शर्मा ने टेम्बा बावूमा को आउट कर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दे दिया. बावूमा 18 रन बनाकर आउट हुए. डु प्लेसिस के बाद डी कॉक ने एल्गर का साथ दिया. इस बीच एल्गर ने अपना शतक पूरा किया. डी कॉक को शुरू में परेशानी जरूर हुई लेकिन धैर्य के साथ खेलते हुए वह भी एल्गर के साथ रम गए और उन्होंने भी 50 का आंकड़ा पार कर लिया. भारत के लिए अश्विन तीन सफलताएं अर्जित कर चुके हैं. ईशांत और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला है.

भारत ने 502/7 रनों पर घोषित की पहली पारी

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं. मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया. दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए.  मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया.

चेतेश्वर पुजारा 6, विराट कोहली 20, अजिंक्य रहाणे 15, हनुमा विहारी 10 और ऋद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए. मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा 30 और रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर, सुनेयुर मुथुसामी, डीन एल्गर ने एक-एक विकेट लिए.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment