रायपुर
रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक में बजट वर्ष 2020-21 के प्रस्तावों की अनुशंसाओं पर मुहर लगाई. इसके साथ 22 अलग- अलग विषयों पर बैठक में पारित किया गया. इसमें 3790 प्लेसमेंट सफाई कामगारों को रखने की शासन से मांग भी शामिल है.
नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें निगम वित्त लेखा अंकेक्षण विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्राक्कलन एवं बजट प्रस्तावों की एमआईसी ने महापौर ढेबर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से अनुशंसा की. बजट प्राक्कलन 2020-21 एवं पुनरीक्षित बजट 2019-20 को स्वीकृति हेतु निगम सामान्य सभा की बैठक में रखने अनुशंसा की गई.
इसके अलावा एमआईसी ने जनसामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता से कार्य करने हेतु नगर निगम रायपुर क्षेत्र में कोविड -19 कोरोना वायरस का संक्रमण कम से कम विस्तार हो इस हेतु कार्य करने 7 दिवस के ईओआई बुलाकर कार्य करने के निगम स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावित 98 लाख के व्यय अनुमान के विभागीय प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया है.
एमआईसी ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 28 मार्च 2018 के आदेश के अनुसार नगर निगम रायपुर में 2380 प्लेसमेंट कर्मचारियों की स्वीकृति के बारे में चर्चा की गई. विभागीय प्रस्ताव अनुसार उक्त स्वीकृति जनगणना 2011 की जनसंख्या 10 लाख 27 हजार 267 के अनुसार वर्ष 2018 में दी गई है, जबकि वर्तमान स्थिति में शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 15 लाख है, वहीं फ्लोटिंग पापुलेशन डेढ से दो लाख अतिरिक्त होने के कारण 2380 सफाई कामगारों से समुचित सफाई व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मानक के अनुसार 2.8 सफाई कर्मचारी 1 हजार जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता प्रतिपादित की गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव अनुसार निगम रायपुर के विभिन्न वार्डों व क्षेत्रों में मच्छर उन्मूलन के लिए 10 फॉगिंग मशीन क्रय करने 54 लाख 82 हजार रुपए के प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति दी गई.
स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत नगर निगम रायपुर में स्थित सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव, संचालन, संधारण हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण छग सूडा के स्वीकृति आदेश 8 फरवरी 2019 के तहत कुल 113 शौचालयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके माध्यम से प्रति माह 1000 रुपए प्रति शौचालय एवं कुल 1 लाख 6 हजार रुपए प्रतिमाह बचत 12 लाख 72 हजार रुपए वार्षिक बचत एवं 5 साल में 63 लाख 60 हजार रुपए की बचत होने की जानकारी दी गई है.
एमआईसी ने नगर निगम द्वारा डुमरतराई में थोक बाजार के सामने 2.1 एकड़ 8579 वर्गमीटर क्षेत्र की रिक्त भूमि पर पीपीपी मोड में व्यवसायिक परिसर का निर्माण 40 करोड की अनुमानिक लागत से करने हेतु प्रस्तावित निर्माण हेतु आरएफपी जारी कर डेव्हलपर्स चयन कर जो डेव्हलपर्स ज्यादा प्रीमियम देगा उसे की डेव्हलप करने अनुबंधित किया जाएगा.
एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, रितेश त्रिपाठी, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव यादव, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, द्रोपती हेमंत पटेल, सुन्दरलाल रूखमणी जोगी,जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी सहित निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, उपायुक्त एसपी साहू, कृष्णा खटीक, सचिव नेतराम चंद्राकर, अधीक्षण अभियंता बीआर अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी एके हलदार, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभिन्न विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई.