भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि एनव्हीडीए से राशि मिलते ही सरदार सरोवर परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले कृषि पम्प उपभोक्ताओं और ग्रामों की अधोसंरचना के विस्थापन एवं पुनर्वसाहट के कार्य जल्द कराये जायेंगे। प्रियव्रत सिंह ने राशि उपलब्ध करवाने के लिये नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल से भी चर्चा की है।
ऊर्जा मंत्री सिंह ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को अब तक इस क्षेत्र में कराये गये कार्यों के लिये 6 करोड़ 54 लाख रुपये और शेष कार्यों के लिये 38 करोड़ 38 लाख रुपये एनव्हीडीए से लेना है।
गौरतलब है कि सरदार सरोवर परियोजना के अंतर्गत डूब से प्रभावित धार और बड़वानी जिले के किसानों ने ऊर्जा मंत्री से भेंट कर बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की माँग की थी। किसानों ने बताया था कि बिजली नहीं मिलने पर उनकी फसलें सूख जायेंगी।