नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने GATE 2020 एग्जाम का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया. GATE 2020 के लिए इस साल 8.6 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये एग्जाम 25 सब्जेक्ट्स के लिए 8 सेशन में आयोजित किया जाएगा. IIT ने एग्जाम की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी थी. 2020 गेट एग्जाम की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2020 को आयोजित होगी. गेट 2020 परीक्षा की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in पर पूरी जानकारी ले सकते हैं. GATE 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किया जाएगा.
फरवरी 1 — (9.30 am to 12.30 pm): IN, ME1, MT, PE, PH
फरवरी 1 — (2.30 pm to 5.30 pm): CY, ME2, PI
फरवरी 2 — (9.30 am to 12.30 pm): AR, BM, BT, CH, MA, MN, ST, XE, XL
फरवरी 2 — (2.30 pm to 5.30 pm): AE, AG, EC, GG
फरवरी 8 — (9.30 am to 12.30 pm): EE, EY, TF
फरवरी 8 — (2.30 pm to 5.30 pm): CS
फरवरी 9 — (9.30 am to 12.30 pm): CE1
फरवरी 9 — (14.30 pm to 5.30 pm): CE2
बता दें कि गेट स्कोर के आधार पर देश के उच्च तकनीकी संस्थानों में M.Tech कोर्सेज में दाखिला मिलता है. हायर एजुकेशन में दाखिले के अलावा गेट स्कोर PSUs रिक्रूटमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. गेट स्कोर की मान्यता तीन साल तक रहती है.
बता दें कि ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और 7 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मुंबई दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूरकी) में दाखिला प्राप्त होता है. इसके अलावा, इसके स्कोर के आधार पर कई सरकारी कंपनियां, विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित करती हैं.