खेल

ऋषभ पंत हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा है: सौरव गांगुली

 नई दिल्ली 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौरव गांगुली का समर्थन मिला है। विश्व कप सेमीफाइनल मैच से लेकर विंडीज दौरे तक ऋषभ पंत की उनके शॉट सिलेक्शन के लिए काफी आलोचना हो रही है। पंत को गेंदबाज अच्छी गेंदों पर नहीं आउट कर रहे बल्कि वह खराब शॉट खेलकर खुद अपना विकेट गंवा रहे हैं। लेकिन सौरव गांगुली को लगता है कि समय के साथ ऋषभ पंत इस कमी को दूर कर लेंगे। सौरव गांगुली ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में लिखे गए अपने कॉलम में कहा, 'ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है, जो सही भी है। लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि वह सीख जाएगा और पहले से बेहतर होगा।'
 
ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैच खेले और क्रमश: 4 तथा 19 रन बनाए। दोनों ही मौकों पर वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए। लेकिन सौरव गांगुली को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह इए बाएं हाथ के बल्लेबाज की काबिलियत में भरोसा रखते हैं। सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हर फॉर्मेट का खिलाड़ी बताया है। गांगुली ने अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली के पास एक युवा बैटिंग लाइनअप है। इन्हें कप्तान और कोच दोनों के समर्थन की जरूरत है, खासकर ऋषभ पंत को। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत जबरदस्त रही है और मेरे लिए वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए परफेक्ट हैं। वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े हैं।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment