भोपाल
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार की थीम 'उर्दू नज़्म और ग़ज़ल-माली हाल और मुस्तकबिल'' है। अकादमी द्वारा शोधार्थियों से थीम आधारित शोध-पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
अकादमी की विशेष समिति द्वारा चयनित शोध-पत्रों का प्रकाशन किया जायेगा। शोधकर्ताओं को सेमिनार में शोध-पत्र पढ़ने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। थीम में ग़ज़ल और नज़्म का सूरते हाल, अदब के रंग, जराए तरसील (अखबरात, रेडियो, टी.व्ही. और न्यूज मीडिया) में मक़ाम और मुस्तक़बिल शामिल हैं।
शोधार्थियों द्वारा टाइप किये हुए शोध-पत्र (सॉफ्ट कॉपी के साथ) मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल को भेजे जा सकते हैं। अकादमी का ई-मेल एड्रेस mpurduacademy1976@gmail.com है। अन्य किसी भी जानकारी के लिये अकादमी के टेलीफोन नम्बर 0755-2551691 पर सम्पर्क किया जा सकता है।