मध्य प्रदेश

उपद्रव करने वाली तीन छात्राओं सहित 23 विद्यार्थी MCU से निष्कासित

दस विद्यार्थियों के खिलाफ पूर्व में हो चुकी है एफआईआर दर्ज
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल को बर्खास्त करने की मांग करने वाले 23 विद्यार्थियों को निकाष्ति कर दिया है। इसमें तीन छात्राएं तक शामिल हैं। कुलपति दीपक तिवारी की अनुपस्थिति में विद्यार्थियों ने एमसीयू में काफी उपद्रव किया था। इससे विवि की गतिविधियां काफी प्रभावित हुई थीं। इसके चलते एमपी नगर थाने में दस विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। विद्यार्थियों के साथ कई संगठन एमसीयू प्रबंधन से एफआईआर वापस लेने की मांग कर चुके हैं।

एमसीयू में विद्यार्थी और संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर विनाम नहीं लग सका है। वे लगातार प्रो. एडजंक्ट प्रोफेसर मंडल को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान एमसीयू ने विद्यार्थियों के प्रकरण को अनुशासन कमेटी को सौंप दिया। कमेटी ने घटनाक्रम के वीडियो फुटैज ज्यादा अवधि के होने के कारण काफी परेशानी तक उठाना पड़ी है। कमेटी ने वीडियो फुटैच का बरीकी से परीक्षण किया। इसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार एमसीयू को सौंपी गई, जिसमें 23 विद्यार्थियों को दोषी पाया गयाहै। इसके चलते एमसीयू प्रबंधन ने उन्हें निकाष्ति कर दिया है। निकाष्ति की अवधि निर्धारित नहीं की गई है।

विद्यार्थियों को आगामी आदेश तक के लिए निकाष्ति किया गया है। वहीं एडजंक्ट प्रोफेसर दिलीप मंडल ने सोशल मीडिया पर की जाति विरोधी टिप्पणी की हैं। इसलिए उनके खिलाफ बैठी जांच की रिपोर्ट 15 दिनों में एमसीयू को मिलेगी। एमसीयू रिपोर्ट के आधार पर अपनी कार्रवाई तय करेगा।

परीक्षा और प्रैक्टिकल से होंगे बाहर
एमसीयू द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों को वर्तमान में चल रही परीक्षा और प्रैक्टिकल में शामिल होने तक की स्वीकृति नहीं दी गई है। इसलिए उन्हें परीक्षा और प्रैक्टिकल से वंचित रहना होगा।

ये हुए दंडित
एमसीयू ने 23 विद्यार्थियों को निकाष्ति किया है। इसमें सौरभ कुमार और प्रखरादित्य द्विवेदी एमए पत्रकारिता, विवेक उपाध्याय, शुभम द्विवेदी, रजनीश तिवारी, अनूप शर्मा, विपिन तिवारी, विधि सिंह, आकाश शुक्ला, अंकित कुमार चौबे और राघवेंद्र सिंह पत्रकारिता, आशुतोष भार्गव एमबीए, अभिलाष ठाकुर, अर्पित शर्मा, अर्पित दुबे, अंकित शर्मा, रवि भूषण सिंह, प्रतीक वाजपेयी, रवि शर्मा और  सुरेंद्र चौधरी इलेक्ट्रानिक  मीडिया, नीतिशा सिंह और राहुल कुमार मीडिया प्रबंधन, मोनिका दुबे विज्ञापन एवं जनसंपर्क शामिल हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment