उत्तर बिहार में पांच सौ करोड़ का सीमेंट प्लांट लगेगा

पटना
उत्तर बिहार में पांच सौ करोड़ का सीमेंट प्लांट श्री सीमेंट के द्वारा लगाया जाएगा। इस सीमेंट प्लांट को लगाने का निर्णय श्री सीमेंट द्वारा लिया गया है। इस बात की जानकारी श्री सीमेंट के संयुक्त अध्यक्ष श्रीनाथ साबूर ने बुधवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बियाडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव से मोतीपुर चीनी मिल की खाली भूमि लेने को लेकर बातचीत की जा रही है। जल्द ही कंपनी की टेक्नीनिकल टीम भूमि का निरीक्षण करने को लेकर बिहार आएगी और प्रस्तावित स्थल का  निरीक्षण करेगी।

श्रीनाथ ने उद्योग मंत्री के समक्ष राज्य के गया में सोलर पावर प्लांट लगाने को लेकर 150 करोड़ रुपये निवेश करने का भी प्रस्ताव रखा। कहा कि इसके लिए जमीन की खोज की जा रही है। जमीन मिलने पर इस संबंध में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आश्वासन दिया कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी। औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 के तहत जितनी भी सुविधाएं दी जानी है, वह समय पर प्लांट लगाने पर उत्पादन तिथि से श्री सीमेंट की इकाई को दी जाएगी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment