भेल भोपाल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का कोविड को ध्यान में रखते हुए वेबिनार के माध्यम से किया समापन
भोपाल. भेल भोपाल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फे्रंस सभागार में वेबिनार के माध्यम से मंगलवार को समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया गया। मुख्य अतिथि सी. आनंदा, कार्यपालक निदेशक भेल भोपाल रहे।
स्वच्छता पखवाड़े में प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम के शुरुआत में अपर महाप्रबंधक (एचएसई) हीरालाल भारानी ने 16 से 31 अगस्त तक हुई गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। बताया कि इस दौरान विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से कारखाने के अंदर एवं टाउनशिप में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान, स्वच्छता संबंधित फ्लेक्स, बैनर का प्रदर्शन, 5-एस प्रोजेक्ट, 5-एस प्रतियोगिता, दीवारों पर चित्रकारी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधरोपण आदि का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सी. आनंदा, ईडी भेल ने वेबिनार के माध्यम से विजेताओं को सांकेतिक रूप से कुछ एकल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया। अन्य सभी विजेता विभागीय समूहों को पुरस्कार उनके संबंधित महाप्रबंधकों के कार्यालय से दिए गए। समारोह में विभिन्न वर्गों में कुल 48 पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
ईडी ने बताया स्वच्छता का महत्व
मुख्य अतिथि आनंदा ने वेबिनार के माध्यम से स्वच्छता की महत्ता बताते हुए कहा कि स्वच्छता-अभियान केवल एक पखवाड़े तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह हमारे दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को पूरे वर्ष भर स्वच्छता-कर्मचारी बनकर ही कार्य करना चाहिए, इसे ही स्वच्छता पखवाड़े की सार्थकता मानी जाएगी। वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसई), गिरिराज अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विशेष कार्य के लिए प्रोत्साहन श्रेणी में दिया प्रथम पुरस्कार
भेल. बीएचईएल भोपाल में कारपोरेट गाइडलाइंस के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 2020 मनाया गया। इस मौके पर ब्लॉक नंबर दो मोटर सर्विस विभाग के कर्मचारी अतुल मालवीय को विशेष कार्य के लिए प्रोत्साहन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार भेल के कार्यपालक निदेशक सी आनंदा द्वारा दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी के अपर महाप्रबंधक हीरा भारानी एवं महाप्रबंधक मानव संसाधन आदि कंद बेहेरा मुख्य रूप से मौजूद रहे।