मध्य प्रदेश

इन्वेस्टमेंट-इण्डस्ट्रियल फ्रैन्डली है मध्यप्रदेश : जनसम्‍पर्क मंत्री शर्मा

भोपाल 
जनसम्‍पर्क मंत्री पी.सी शर्मा को आज मुम्बई में इन्डियन एचीवर अवार्ड समारोह में मोस्ट इंस्पायरिंग पॉलीटिशियन एण्ड सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश की नई निवेश नीति इन्डस्ट्रियल फ्रैन्डली है। प्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त भूमि बैंक, सुविधाएँ और अन्य सहूलियतें उपलब्ध हैं।

मंत्री शर्मा ने बताया कि इन्दौर में 18 अक्टूबर को मैग्नीफिशेंट मध्यप्रदेश समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के महानगरों की देश के अन्य महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो गई है। ट्रेन और सड़क मार्ग से दूसरे शहरों की बेहतर कनेक्टिविटी है। शर्मा ने बताया कि उद्योगों के लिए प्रदेश में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। मंत्री शर्मा ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मध्यप्रदेश की जनता को समर्पित है।  अवार्ड कार्यक्रम में खेल, राजनीति, सिनेमा, मनोरंजन, सोशल वर्क और कार्पोरेट जगत के करीब 50 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।  

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment