इन तरीकों से जल्दी सुखाएं बाल

हेयर ड्रायर को बालों को स्टाइल करने के साथ ही उन्हें जल्दी सूखने में मदद के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसका रोजाना इस्तेमाल बालों को ड्राई बनाते हुए उन्हें कमजोर कर देता है। इससे हेयरफॉल की समस्या तो बढ़ती ही है साथ ही में बालों की नैचरल चमक भी खो जाती है। ऐसा न हो इसके लिए हम बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप हेयर ड्रायर के बिना भी फटाफट बाल सुखा पाएंगी।

हेयर वॉश
जी हां जल्दी बाल सुखाने हैं तो हेयर को अच्छे से वॉश करें। अगर उनमें चिपचिपाहट रह जाएगी तो वे सूखेंगे नहीं। इतना ही नहीं अगर बाल सूख भी गए तो वॉश के बावजूद बाल ऑइली नजर आएंगे।

कंडीशनर और कॉम्ब
बालों पर कंडीशनर लगाएं और वाइड टूथ कॉम्ब से उसे सिरे तक फैलाएं। इससे बाल सुलझने के साथ ही सॉफ्ट हो जाएंगे और जल्दी सूखेंगे। दरअसल, बाल जितने उलझे हुए रहते हैं पानी को निकलने में उतना ही ज्यादा टाइम लगता है, इसलिए कंडीशनर करना न भूलें।

टॉवल का यूज
टॉवल पर बालों को रखें और हल्के हाथों से उसका पानी सोखें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा ताकत न लगाएं नहीं तो बाल बहुत ज्यादा झड़ेंगे।

पहले शैंपू
नहाने के दौरान सबसे पहले शैंपू करें इससे जब तक आप बॉडी वॉश करेंगे तब तक बालों में से पानी बह जाएगा और उन्हें सुखाने में आसानी होगी।

फैन या कूलर
हेयर ड्रायर से अच्छा है कि फैन के नीचे या कूलर के सामने खड़े हो जाएं। हवा लगने पर बाल जल्दी से सूख जाएंगे।

धूप
सबसे तेजी से बाल सुखाने का तरीका है कि आप थोड़ी देर धूप में बैठ जाएं। हेयर ड्राई करने का यह नैचरल तरीका बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि अगर धूप बहुत ज्यादा तेज हो तो उसमें 5 मिनट से ज्यादा न बैठें।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment