हमारे चेहरे पर बढ़े कालेपन के कई कारण हो सकते हैं। कभी धूप में अधिक रहने के कारण, कभी देखभाल न कर पाने के कारण और कभी लंबी बीमारी के कारण हमारे चेहरे का रंग काला पड़ जाता है या उसका ग्लो कहीं खो जाता है। लेकिन आप इस खोए हुए ग्लो को आसानी से पा सकते हैं…
वह भी बिना कोई महंगी क्रीम लगाएं
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आपको कोई महंगी क्रीम नहीं लगानी है और ना ही कोई महंगा ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना है। आपको जरूरत है तो बस एक आलू, गुलाबजल और शहद की।
पहला तरीका
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आलू एक शानदार तरीका है। इसके लिए आप एक छोटा आलू लें और इसे अच्छी तरह धो लें। अब इसे कद्दूकस करें।
कसे हुए आलू को ऐसे लगाएं
कसे हुए आलू से चेहरे पर दिन में दो बार 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। इसे गर्दन पर भी लगाएं। जब यह सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें और जो क्रीम भी आप लगाते हैं उसे लगा लें।
दूसरा तरीका
आलू की एक स्लाइस को कद्दूकस करें। इसमें दो बूंद गुलाबजल और कुछ बूंदे शहद की डालें। तैयार पैक के चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। कुछ ही दिन में चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा