नई दिल्ली
आस्था और परंपरा बनाम मौलिक अधिकारों को लेकर सबसे बड़ी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की संविधान पीठ आज यानी सोमवार से शुरू करेगी. आज ही संविधान पीठ वो सवाल भी तय करेगा, जिसपर बहस होगी. इससे पहले सभी पक्षों ने 9 जजों की पीठ के समक्ष अपने-अपने सवाल दे दिए हैं. सभी पक्षों के सवालों पर संविधान पीठ विचार करेगी, फिर तय करेगी कि किन सवालों पर सुनवाई की जाए.
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की पीठ ने साफ किया कि वो सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर के साथ-साथ मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश, एक गैर-पारसी से शादी करने वाली पारसी महिलाओं को 'अगियारी' में प्रवेश पर रोक और दाउदी बोहरा समुदाय के बीच महिलाओं के खतना की परंपरा पर भी सुनवाई करेंगे.