देश

आर्थिक आंकड़ों में सुस्‍ती से सहमा बाजार, सेंसेक्‍स 400 अंक लुढ़का

मुंबई

कोर सेक्‍टर और जीडीपी के ताजा आंकड़ों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

– सुबह 11 बजे सेंसेक्‍स की गिरावट 400 अंकों से अधिक की हो गई और यह 36 हजार 900 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी 110 अंक लुढ़क कर 10 हजार 900 के स्‍तर पर था.

– इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 300 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई.

इस वजह से कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 37 हजार के नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी ने भी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को गंवा दिया.

बता दें कि शेयर बाजार में आखिरी बार कारोबार शुक्रवार को हुआ था. बाजार बंद होने के बाद शाम में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अप्रैल-जून तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश की आर्थिक विकास की दर घटकर 5 फीसदी रह गई है.करीब 7 साल में भारत के विकास दर की यह सबसे सुस्‍त रफ्तार है. इससे पहले यूपीए की सरकार में भारत की तिमाही जीडीपी 5 फीसदी से नीचे गई थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment