रायपुर
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले को लेकर विभागीय तैयारी शुरू हो गई। इसमें दाखिले के लिए निजी स्कूलों को क्लास तय करनी होगी। अगर वे नर्सरी में आरटीई से दाखिला लेते हैं तो पहली क्लास में नहीं ले सकेंगे। अगर पहली क्लास में आरटीई से दाखिला लेते हैं तो अन्य क्लास में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से आरटीई की सीटें खाली नहीं रहेंगी।
पुराने पोर्टल में आ रही दिक्कतों को दूर कर स्कूलों की सीटों को अपडेट कर वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अभिभावकों को दाखिले के समय कोई दिक्कत न हो। प्राइवेट स्कूलों को खोजने में भी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि नया आरटीई पोर्टल में अक्षांश और देशांश रेखाओं से चिन्हित कर प्राइवेट स्कूलों को जानकारी देनी होगी।