मध्य प्रदेश

आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार

भोपाल

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में आयुष्मान निरामयम् स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। डॉ. चौधरी ने विधायक निधि से जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की घोषणा की।

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोग शासकीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में एक साल में पाँच लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इस योजना में 1399 बीमारियों का ईलाज निःशुल्क किया जाता है। डॉ. चौधरी ने हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment