मध्य प्रदेश

“आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर में मंत्री पांसे

 भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  सुखेदव पांसे बैतूल जिले के ग्राम दुनावा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान का आकलन शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति स्वास्थ्य अमले को सजग रहने के साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए कहा।

मंत्री  पांसे ने शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता की महिला विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिये। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वास्थ्य प्रतियोगिता में मानक स्तर पर हीमोग्लोबिन पाए जाने पर रानी खरे, खुशबू बिहारे और वैष्णवी पंवार को भी पुरस्कृत किया गया। इसी तरह 25 किसानों को ऋण-पुस्तिका और उज्ज्वला गैस योजना में हितग्राहियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment