आज स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य

 पटना 
शिक्षा विभाग ने अपने पुराने आदेश की याद दिलाते हुए शिक्षकों को कहा है कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है। जो भी शिक्षक/शिक्षिका इस तिथि को स्कूल में हाजिर नहीं होंगे, उन्हें अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस प्रभावी रूप से मनाया जाए। विभाग ने जिला और प्रखंड स्तर के सभी शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि गुरुवार को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन का मूल्यांकन करें और अनुपस्थित शिक्षकों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करें। छह सितंबर को सभी जिले इस संबंध में रिपोर्ट विभाग को दोपहर 12 बजे तक भेज दें।

इधर, शिक्षा विभाग के बार-बार के आदेश के बावजूद कई शिक्षक संगठन पांच सितंबर को हड़ताल पर रहने के अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं। संगठनों का दावा है कि बड़ी संख्या में शिक्षक उनके इस आंदोलन में साथ हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment