रायपुर
वेदों और दर्शन शास्त्रों के प्रकांड विद्वान स्वामी विवेकानंद परिव्राजक, निदेशक दर्शन योग महाविद्यालय आर्य वन रोजड़ गुजरात का रायपुर में सत्संग 10 और 11 जनवरी को प्रोफेसर जेएन पांडे सभागृह, नलघर चौक में आयोजित की गई है। अष्टांग योग धर्म संस्कृति अध्यात्म तथा ईश्वर के स्वरूप तथा ईश्वर से मिलने के उपाय विषय पर उनके व्याख्यान केंद्रित होंगे। जिज्ञासु श्रोता को प्रश्न पूछने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के संयोजक राकेश दुबे ने बताया यह कार्यक्रम पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास तथा वैदिक सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में किसी भी धर्म समाज संस्कृति जाति से संबंधित व्यक्ति भाग ले सकता है। यह कार्यक्रम ईश्वरीय वैदिक सिद्धांतों के अनुरूप है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक में नरेश झारिया, राजेंद्र अग्रवाल, नवीन यादव, नवीन शर्मा, विनीत शर्मा, राकेश दुबे, विनोद जायसवाल सहित अन्य शामिल हुए।