मध्य प्रदेश

आज सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस भोपाल में करेंगे IIFA समारोह की तारीख़ों का ऐलान

भोपाल
आईफा समारोह (IIFA Award 2020) इस बार मध्य प्रदेश में हो रहा है. बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान  (Salman Khan)  और जैकलीन फर्नांडीस ((Jacqueline Fernandez) आज भोपाल में समारोह की तारीख़ों ऐलान करेंगे. इस मौके पर खुद सीएम कमलनाथ (CM Kamalnath) भी मौजूद रहेंगे. आईफा का  पहला टिकट सीएम  खरीदेंगे. आईफा समारोह 27 से 29 मार्च के बीच हो सकता है. दो दिन इसके इवेंट्स इंदौर में और एक दिन भोपाल में होंगे.

आईफा अवॉर्ड्स समरोह के लिए सोमवार को बड़ी घोषणा होने जा रही है. भोपाल में शाम को प्रेस कॉन्फेंस हो रही है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लेंगे. इसमें सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसमें अवॉर्ड समारोह की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है. साथ ही सीएम इस कार्यक्रम का पहला टिकट भी खरीदेंगे. आईफा अवार्ड में 400 से ज्यादा फिल्मी कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे.

मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग और निवेश को आकर्षित करने के लिहाज से आईफा अवॉर्ड के आयोजन को काफी अहम माना जा रहा है. आयोजन के पीछे सरकार की कोशिश प्रदेश में एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री और टूरिज्म को बढ़ावा देना है. आईफा अवाॅर्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा जिस पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश में आईफा का आयोजन कई मायनों में खास है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की ब्रांडिंग और निवेश को आकर्षित करने के लिए ये बड़ा आयोजन मददगार साबित होगा. आईफा के जरिए एंटरटेनमेंट और टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इससे पहले खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये कह चुके हैं कि सरकार जल्द ही प्रदेश में फिल्म सिटी भी बनाएगी. सरकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए नई नीति बनाने पर भी विचार कर रही है.

IIFA अवॉर्ड की शुरुआत पहली बार साल 2000 में हुई थी. तब IIFA का आयोजन लंदन में किया गया था. IIFA का आयोजन आमतौर पर विदेशों में होता रहा है लेकिन बीते साल 2019 में IIFA का आयोजन मुंबई में किया गया था. मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब IIFA का आयोजन होगा.

2019 में आईफा अवार्ड मुंबई में हुआ था लेकिन इस बार सीएम कमलनाथ की पहल पर इसकी मेजबानी का मौका प्रदेश को मिल रहा है. सीएम ने इससे पहले बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात और चर्चा की थी. इसके बाद मिनी मुंबई में इस आयोजन के लिए हरी झंडी मिली है हालांकि सीएम कमलनाथ चाहते हैं कि राजधानी भोपाल में भी एक दिन का कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए क्या कार्यक्रम तय किया जाता है इसका ऐलान 3 फरवरी की शाम को होगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment