देश

आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं

मुंबई

सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने की वजह से बाजार बंद हैं. इस तरह शेयर बाजार लगातार तीन दिन- शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहे. अब मंगलवार यानी कल कारोबार के लिए शेयर बाजार खुलेंगे.

इन बातों पर रहेगी नजर

दिवाली से पहले इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की रौनक बरकरार रखने में घरेलू कंपनियों के वित्तीय नतीजों की अहम भूमिका रहेगी. दरअसल,  इस हफ्ते भारती इन्फ्राटेल, हिंदुस्तान जिंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के वित्तीय नतीजे जारी होने वाले हैं. वहीं, हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे का भी बाजार को फायदा मिलेगा. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिलने वाले संकेतों का भी भारतीय शेयर बाजार में असर दिख सकता है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment