देश

आज नर्सरी ऐडमिशन के फॉर्म  भरने की लास्ट डेट

 
नई दिल्ली

नर्सरी ऐडमिशन के फॉर्म जमा करने की 27 दिसंबर यानी आज आखिरी तारीख है। फॉर्म भरने के दौरान कई स्कूलों ने ऐडमिशन क्राइटेरिया को लेकर जमकर उल्लंघन किया है । पैरंट्स की शिकायतें शिक्षा निदेशालय तक पहुंची हैं मगर अब तक ऐक्शन नहीं लिया गया। हाई कोर्ट ने जिन 50 ऐडमिशन क्राइटेरिया को बैन किया है, उन पर ऐडमिशन प्रक्रिया चली। स्कूलों ने ट्रांसफर केस, पैरंट्स की क्वॉलिफिकेशन, मैनेजमेंट कोटा, इंटरव्यू जैसे क्राइटेरिया पर फॉर्म भरवाए हैं, जिसके लिए हाई कोर्ट ने साफ मना किया था। हैरानी की बात यह है कि शुरुआत से गलत ऐडमिशन क्राइटेरिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय में थी मगर उनकी टीम ने उल्लंघन को रुकवाया नहीं। शिक्षा निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि शिकायतों की जांच चल रही है, हर जिले के डीडीई को शिकायतें भेजी भी गई हैं। कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं, एक हफ्ते के अंदर ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के लिए भी ऐडमिशन नोटिफिकेशन आ जाएगा।

कई स्कूल ऐडमिशन के लिए बच्चे का आधार कार्ड मांग रहे हैं जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। वहीं, कई स्कूल फॉर्म जमा करने के साथ बच्चे का फिटनेस सर्टिफिकेट भी मांग रहे हैं। कुछ स्कूल पैरंट्स की इनकम पूछ रहे हैं और कई स्कूलों ने मैनेजमेंट कोटे में शामिल ना करके स्टाफ कोटे को भी ऐडमिशन क्राइटेरिया में रखा है, जिससे ओपन सीट कम हो रही हैं। मैनेजमेंट कोटा की 20% सीटों में ही स्टाफ शामिल होता है। कुछ स्कूलों में पैरंट्स फॉर्म जमा करने गए तो उनके मोबाइल तक बाहर रखवा लिए गए। वहीं, कुछ स्कूलों ने तो फॉर्म भरने की लास्ट डेट से पहले ही अपनी सीटों पर पैरंट्स को ऐडमिशन के लिए बुलाना शुरू कर दिया। नर्सरी के लिए पहली ऐडमिशन लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 24 जनवरी को जारी होगी। दूसरी लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 12 फरवरी को आएगी। 13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच दिक्कतों पर सवाल किए जा सकेंगे। सीटें खाली रहीं, तो तीसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment