आज कुछ अलग दिखना है तो बेझिझक अपनाएं ये टिप्स

फील गुड फैक्टर के बारे में तो हम अक्सर बात करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने फील न्यू फैक्टर के बारे में सोचा है? खुद को स्पेशल फील करान का यह भी एक तरीका है। इस तरह आप खुद को संवार सकती हैं, खुद के प्रति प्यार जता सकती हैं और एक नएपन के अहसास को इंजॉय कर सकती हैं…

नए लुक के लिए जरूरी नहीं हैं ये बातें
हम सभी के साथ ऐसा होता है, जब हम अपने एक जैसे लुक से बोर हो जाते हैं। बात जब लुक बदलने की होती है तो हम हेयरकट और हेयल कलरिंग के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं। क्योंकि बिना किसी बड़े बदलाव के भी नया लुक पाया जा सकता है।

आईब्रो को करें शेप-अप
अपनी आईब्रो को शेप-अप करें। इन्हें फुलर और लॉन्ग लुक दें। क्योंकि आर्च चेहरे की उम्र अधिक दिखा सकता है। आपकी आईब्रो शेप जो भी हो, आज उसे शेपअप करें।

आपका डेयर डू
हमेशा से हटकर हेयर स्टाइल ट्राई करें। जरूरी नहीं कि बालों के जरिए नया लुक पाना हो तो उनकी कटिंग या कलरिंग ही करानी पड़े। आप ऐसा हेयरस्टाइल ट्राई करें, जो आपके चेहरे पर अच्छा लगे और जिसे आप कम बनाती हों।

आज के लिए 'गो बोल्ड'
बोल्ड कलर्स चुनें। वे रंग जिन्हें पहनने में आपको अब तक झिझक होती थी, उन्हें ट्राई करें। अगर आपकी पसंद ही बोल्ड कलर्स हैं तो आज इन्हीं में कोई नया शेड ट्राई करें।

पर्फ्यूम भी हो अलग
आज आपको अपने रेग्युलर पर्फ्यूम्स से अलग हटकर कुछ नया ट्राई करना है। अलग खुशबू एक अलग फील देने में मदद करती है।

हाइलाइटिंग
चेहरे पर हाइलाइटिंग क्रीम का यूज करें। फाउंडेशन लगाएं। लिपस्टिक शेड आपकी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करनेवाला हो। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह शेड भी आपके लिए नया होना चाहिए।

ये टिप्स हैं खास आपके लिए
फैशनेबल गर्ल्स का सबसे बड़ा सीक्रेट होता है उनका कॉन्फिडेंस। आपको जब तैयार होना हो तो कुछ भी पहनने से पहले जरूरी है कि आप कॉन्फिडेंस पहन लें। इसके बाद नए लुक के साथ फ्लॉन्ट करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment