मध्य प्रदेश

अवैध रूप से दौड़ रहीं 26 बस जब्त, 1 करोड़ का टैक्स बकाया

ग्वालियर
 सरकार के निर्देश पर जारी एंटी माफिया अभियान के तहत आज परिवहन विभाग का अमला पुलिस की मौजूदगी में बस स्टैंड पहुंचा और यहाँ अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ कार्रवाई की। 8 जिलों के परिवहन अधिकारियों के सामने परिवहन अमले ने बिना परमिट और बिना टैक्स के दौड़ रहीं 26 बसों को जब्त कर लिया। इन बसों पर लगभग 1 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है।

शासन प्रशासन द्वारा बनाई गई माफिया की 11 कैटेगरी में शामिल परिवहन माफिया के। खिलाफ आज परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की। ग्वालियर चम्बल संभाग के 8 जिलों के परिवहन अधिकारियों ने ग्वालियर के बस स्टैंड पर छापा मारा और

बिना परमिट, बिना टैक्स दौड़ रही 20 बसों को जब्त कर लिया। जब्त बसों पर 1 करोड़ का टैक्स बकाया है  इसके अलावा बिना परमिट दौड़ रही 6 बसें भी परिवहन अमले ने जब्त की। परिवहन विभाग का दावा है कि अंचल में बिना परमिट के करीब 250 बसें  दौड़ रही हैं साथ ही बिना टैक्स चुकाए करीब 200 बसें दौड़ रहीं हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment