चेन्नई
बाडी बिल्डिंग (शरीरिक सौष्ठव) के लिए अर्जुन पुरस्कार पाने वाले एस भास्करन का मानना है कि उनके सम्मान से इस खेल को फायदा मिलेगा। चेन्नई के 41 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप और विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय बाडी बिल्डिंग महासंघ (आईबीबीएफ) ने अर्जुन पुरस्कार मिलने पर शनिवार को यहां भास्करन का सम्मान किया। भास्करन कहा कि यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है और इससे खेल को भी फायदा होगा। बाडी बिल्डिंग में 1999 में टी पॉली के बाद अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले पहले बाडीबिल्डर है। भास्करन ने अपने सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए परिवार और मां को धन्यवाद दिया। उन्होने आईबीबीएफ के समर्थन के लिए अभार जताया। उन्होंने यह उम्मीद जतायी कि आने वाली पीढ़ी के बाडी बिल्डरों को अधिक पहचान मिलेगी।