नई दिल्ली
अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद माामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले की सुनवाई तय शिड्यूल 18 अक्टूबर से एक दिन पहले यानी 17 अक्टूबर को पूरी करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली संवैधानिक बेंच ने 37 वें दिन मामले की सुनवाई के आखिर में कहा कि मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को पूरी कर ली जाएगी। मुस्लिम पक्षकार 14 अक्टूबर को दलील पूरी करेंगे और उसके बाद दो दिन हिंदू पक्षकारों की दलील के लिए मिलेगा। हिंदू पक्षकार 16 को दलील खत्म करेंगे और फिर 17 अक्टूबर को सुनवाई पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि पहले अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर की डेडलाइन तय की गई थी। चीफ जस्टिस 17 नवंबर को रिटायर करने वाले हैं उससे पहले इस मामले में फैसला आना है। शुक्रवार को एक घंटे ज्यादा सुनवाई की गई।