देश

अयोध्या पर मोदी- बड़े फैसलों को देश ने माना

नई दिल्ली
संविधान और न्यायपालिका पर देशवासियों के भरोसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है। उन्होंने किसी विशेष केस का जिक्र किए बिना कहा कि पिछले दिनों न्यायपालिका द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए, जिनपर दुनिया की निगाहें थीं, लेकिन सभी भारतीयों ने उन्हें पूरी सहमति से स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात इंटरनैशनल जुडिशल कॉन्फ्रेंस 2020 में कही। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में हुआ।

'बड़े-बड़े फैसलों को स्वीकार किया'
कार्यक्रम में मोदी ने कहा, भारतीयों की न्यायपालिका में बहुत आस्था है। हाल में ऐसे कुछ बड़े फैसले हुए हैं जिनको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा थी, फैसले से पहले अनेक आशंकाएं जताई जा रही थीं, लेकिन 130 करोड़ भारतीयों ने पूरी सहमति से स्वीकार किया। हजारों वर्षों से भारत इन्हीं मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है।'

गांधीजी से जुड़ा किस्सा बताया
कार्यक्रम में मोदी ने महात्मा गांधी से जुड़ा एक किस्सा भी बताया। उन्होंने बताया कि जब गांधी जी को वकालत का पहला केस मिला था तब उनसे केस के बदले कमीशन मांगा जा रहा था। लेकिन गांधी ने साफ कह दिया था कि केस मिले न मिले वह कमीशन नहीं देंगे।

कार्यक्रम में मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने करीब 1500 कानून खत्म किए हैं जिनकी प्रासंगिगता खत्म हो गई थी। मोदी ने आगे कहा कि समाज में बदलाव लानेवाले नए कानून भी बनाए गए हैं। यहां उन्होंने तीन तलाक कानून का जिक्र किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment