देश

अयोध्या की बैठक में होगा राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान

 अयोध्या 
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नए अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने की तिथि पर ट्रस्ट की दूसरी बैठक में विचार होगा। यह बैठक मार्च में पहले हफ्ते में अयोध्या में होगी। बैठक में सभी ट्रस्टियों की सहमति से मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख तय होगी।

महंत नृत्य गोपाल दास ने बातचीत में ‘हिन्दुस्तान’ को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए किसी नए मॉडल का प्रस्ताव नहीं है। जरूरत पड़ने पर मौजूदा मॉडल को ही विस्तार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राम मंदिर के एक मंजिल के निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा चुके हैं। यह सभी पत्थर कार्यशाला में रखे हुए हैं। मंदिर निर्माण इन्हीं तराशी हुई शिलाओं, पत्थरों और खम्भों के माध्यम से शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य पत्थर और शिलाओं को मंगवाने के साथ तराशने का काम कराया जाएगा।
 
ट्रस्ट के सदस्य पीएम मोदी से मिले
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यो ने ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। सदस्यों ने पीएम मोदी को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। इस मुलाकात में ट्रस्ट के महासचिव विहिप नेता चंपत राय और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि भी उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment