देश

अमेठी में राज्यपाल ने कहा,आयुष्मान योजना में लोगों को मिल रहा लाभ

 अमेठी 
अमेठी जिला अस्पताल में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सेंट्रल गवर्नमेंट की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें पांच लाख का इलाज मुफ्त मिलता है। कार्ड में आपके पूरे परिवार का विवरण रहता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सड़कों पर आयुष्मान योजना से जुड़े सभी अस्पताल के आसपास बोर्ड लगाया जाएगा, जिससे आप लोगों को पहुंचने में कोई परेशानी न हो। 

उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा सभी को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर भी खोला गया है, जहां बाहर मिलने वाली महंगी दवाएं सस्ते दाम पर उपलब्ध है। इसका पूरा लाभ लीजिये। इसके बाद वे मुसाफिरखाना रोड स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचीं। जहां उन्होंने वृद्धजनों से मुलाकात कर आश्रम में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहां राज्यपाल ने कहा कि सरकार की ओर से वृद्धजनों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की जाती हैं जहां वे अपना जीवन निर्वहन कर सकते हैं।

 उन्होंने वृद्धजनों को फल वितरित कर उनका कुशलक्षेम पूछा। यहां से जामो के लिए रवाना हो गई जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगे वह अस्थाई गौशाला जाएंगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment