दुर्ग
भिलाई के बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में आज फैसला आना था लेकिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई 28 जनवरी तक बढ़ा दी गई। उल्लेखनीय है कि उक्त मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में ही चल रही है। शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी के संचालक अभिषेक मिश्रा की हत्या कर लाश को दफना दिया गया था और उसके ऊपर सब्जी लगा दी थी ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी 44 दिनों में सुलझा ली थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपाी पुलिस ने विकास जैन,उसकी पत्नी किम्सी जैन सहित कुछ अन्य लोगों गिरफ्तार कर आरोपी बनाया । विकास जैन उद्योगपति है किम्सी जैन अभिषेक शंकाराचार्य गु्रप में काम करती थी जहां दोनों के मध्य प्रेम प्रंसग था लेकिन अभिषेक की शादी होने के बाद किम्सी ने भी विकास जैन से विवाह कर अपना घर बसा लिया था। अभिषेक पुराने रिश्तों को लेकर उसे आये दिन ब्लैकमेल किया करता था जिससे तंग आकर किम्सी व विकास ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।