छत्तीसगढ़

अब मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिलेगा सोया मिल्क

बैकुंठपुर
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने बुधवार को सोया दूध एवं ब्रेक फास्ट योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले यह योजना कोरिया जिले के खड़गवां ब्लाक और बिलासपुर जिले के पेंड्रा ब्लाक में शुरू की जा रह है।

उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ नई सरकार ने अभियान सा चला रखा है। हमारे प्रदेश में जहां 36 प्रतिशत बच्चों कुपोषित हैं। वहीं 41 फीसदी महिलाएं कुपोषण के कारण रक्ताल्पता के शिकार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने गंभीर प्रयास शुरू किए हैं।

इस योजना के तहत मध्यांह भोजन योजनांतर्गत स्कूलों में बच्चों को टेस्टी सोया मिल्क और ब्रेकफास्ट दिया जाएगा। पोड़ीडीह में एकलव्य विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खड़गवां और पेंड्रा में बेहतर परिणाम मिलने के बाद इसे प्रदेश के पूरे प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में लागू किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment