विदेश

अफगानिस्तान से 4000 सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

वॉशिंगटन
ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान से 4,000 सैनिकों को वापस बुलाने की इस हफ्ते घोषणा कर सकता है। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया है। अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता एक हफ्ते पहले बहाल हुई थी क्योंकि दोनों पक्षों ने हिंसा घटाने के मार्ग पर चलने या संघर्ष विराम तक पहुंचने की इच्छा जताई थी।
अफगानिस्तान में फिलहाल 13,000 अमेरिकी सैनिक हैं। एनबीसी न्यूज ने शनिवार को इस बात का जिक्र किया कि तीन मौजूदा एवं पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन का इरादा अफगानिस्तान से 4000 सैनिकों की वापसी की घोषणा करने की है।

वहीं, सीएनएन ने इस बात का जिक्र किया कि ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि (4000) सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा इस हफ्ते हो सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment