खेल

अपूर्वी-दीपक को मिक्स्ड टीम एयर राइफल का गोल्ड

रियो दि जेनेरियो 
आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी यांग क्यिान और यु हाओनान को 16-6 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। भारत का टूर्नामेंट में चौथा स्वर्ण पदक है। इस बीच, अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने हंगरी के इस्तर मेसजारोस और पीटर सिदी की जोड़ी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता। अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा फाइनल में चीन के यांग कियान और यू हाओआन को एकतरफा मुकाबले में 16-6 से हराया। क्वॉलिफाइंग की बाधा पार करने के बाद अपूर्वी और दीपक की जोड़ी आठ निशानेबाजों के दूसरे दौर में 20 व्यक्तिगत शाट के बाद 419.1 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। 

चीन की जोड़ी ने 418.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी 418.0 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ करने में सफल रही। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में अंजुम और दिव्यांश ने हंगरी के एस्टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से हराया। हंगरी की जोड़ी क्वॉलिफिकेशन में 418 .6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। भारत के नाम अब चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल सात पदक हो गए हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment