रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईपीएस कॉन्क्लेव में पुलिस अधिकारियों से विजन 2020 शेयर किया। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा चुनौतियों की बात करते हुए अपराध में और कमी आने की बात कही, जिससे आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।चिटफंड कंपनियों का पैसा उपभोक्ताओं तक वापस दिलाना पुलिस की एक बड़ी चुनौती है। हम पुलिस से किए के सारे वादे पूरे करेंगे। बहुत सारा वादा निभा भी चुके हैं, बचे हुए वादे भी निभाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है। जिसमें पूरे प्रदेश के आईपीएस अधिकारी उपस्थित हुए। किस प्रकार से पुलिसिंग होनी चाहिए उसके बारे में भी चर्चा हुई और हमारे सामने जो चुनौतियां हैं वह सब जानते हैं। अभी जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ पुलिस ने काम किया है वह किसी उपलब्धि से कम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 प्रतिशत नक्सली घटना में कमी आई है। 48 प्रतिशत आम नागरिक की मौत होती है उसमें कमी आई है। हमारे जो जवान शहीद होते थे, उसमें 60 प्रतिशत की कमी आई है।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा सभी रेंज के आईजी, जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाई प्रमुख मौजूद थे।