राजनीति

अजित पवार ने तीन दिन के बाद ही डेप्युटी सीएम पद से दिया इस्तीफा

मुंबई/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम के तौर पर शनिवार को शपथ लेने वाले अजित पवार ने तीन दिन के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस भी दोपहर 3:30 बजे मीडिया से बात करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान खुद देवेंद्र फडणवीस पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि आज सुबह से ही अजित पवार को लेकर कयास लगने लगे थे।

अजित पवार की सुप्रिया सुले के पति सदानंद से मुलाकात की खबरें थीं और तभी से कहा जा रहा था कि वह शरद पवार के खेमे में वापस लौट सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सोमवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई थी। उसके बाद से ही फडणवीस के लिए बहुमत साबित करने की राह मुश्किल मानी जा रही थी।

दिल्ली में मोदी, शाह और नड्डा की मीटिंग
इस बीच देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की अटकलें इसलिए भी तेज हैं क्योंकि दिल्ली में संसद सत्र के इतर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच भी एक मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र के हालात को लेकर बात हुई।

एनसीपी ने राज्यपाल से की थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग
इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ओर से फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद से उत्साहित विपक्षी खेमे ने राज्यपाल से कांग्रेस के सीनियर विधायक बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है। एनसीपी के नेता जयंत पाटील ने कहा कि हमने वरिष्ठता के आधार पर गवर्नर से बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment