खेल

अंडर 19 वर्ल्ड कप: यशस्वी जायसवाल का कमाल, लगातार चौथी बार 50 पार

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)

भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप फाइनल में एक और शानदार पारी खेली है। इस पारी के अर्धशतक के साथ ही वह खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में पांच बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। यशस्वी से पहले ब्रीट विलियम्स और सरफराज खान ने यह कारनामा कर दिखाया था।

ब्रीट विलियम्स ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रहे। उन्होंने 1988 में यह कारनामा किया था। वहीं भारत के सरफराज खान ने ऐसा 2016 में किया था। इस वर्ल्ड कप में यशस्वी का स्कोर (59, 29*, 57*, 62, 105*, 88) रहा है। कुल 6 पारियों में वह पांच बार 50 पार गए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। यशस्वी ने इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

 

कभी बेचते थे गोलगप्पे

यशस्वी की कामयाबी का जिक्र जब भी होगा उसके पीछे की मेहनत को भी हमेशा सराहा जाएगा। यशस्वी जायसवाल घर का खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे तक बेच चुके हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली थी।

 

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment